62 साल की उम्र में सिर से जुड़े भाई- बहनों की हुई मौत, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज था नाम

Friday, Apr 26, 2024 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 62 वर्षीय लोरी और जॉर्ज शैपल अब इस दुनिया में नहीं रहे। जब यह पैदा हुए थे तो इनके सिर आपस में ज़ुड़े हुए थे। दोनों की मौत का कारण क्या है इसकी वजह नहीं बताई गई। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा सबसे उम्रदराज़ जीवित जुड़े हुए जुड़वा बच्चों के रूप में सूचीबद्ध इन जुड़वा बच्चों की 7 अप्रैल को पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के अस्पताल में मृत्यु हो गई। 

एक रिपोर्ट के अनुसार लोरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि "जब हम पैदा हुए थे, तो डॉक्टरों ने नहीं सोचा था कि हम 30 साल के हो जाएंगे, लेकिन हमने उन्हें गलत साबित कर दिया।" जॉर्ज 2007 में ट्रांसजेंडर के रूप में सामने आए।

दोनों के बारे में मेयो क्लीनिक में सर्जरी के प्रोफेसर डॉ. मॉयर ने बताया कि अगर किसी चमत्कारिक तरीके से इन दोनों अलग कर भी देते तो इनका इतने समय तक जिंदा रहना मुश्किल था। जल्द ही किसी एक की मौत हो जाती। ये दोनों क्रैनियोपैगस ट्विन्स थे, जिनका सिर आपस में जुड़ा हुआ था। लोरी एक अस्पताल की लॉन्ड्री में 1990 तक काम करती रही, जबकि जॉर्ज यानी रेबा कंट्री म्यूजिक प्ले करता था। उसे 1997 में लॉस एंजिल्स म्यूजिक अवॉर्ड भी मिला था।

 

 

 

Radhika

Advertising