उत्तराखंड: भारत-चीन सीमा पर टूटा ग्लेशियर, ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ा

Friday, Apr 23, 2021 - 09:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के चमोली में 2 महीने बाद ही एक बार फिर ग्लेशियर टूट गया है। चमोली में यह ग्लेशियर भारत-चीन सीमा पर टूटा है, जिसका कारण भारी बर्फबारी होना बताया जा रहा है। एनडीआरएफ के सूत्रों ने बताया कि सुमना- 2 में ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ गया है। गौरतलब है कि दो महीने पहले फरवरी महीने में भी चमोली में ही ग्लेशियर टूट गया था, जिससे भारी त्रासदी हुई थी। इस त्रासदी में आस-पास के तकरीबन 10 गांव तबाह हो गए थे और सैकड़ों जानें चली गई थीं।

Shivam

Advertising