हवा में लटक रही गैलरी दे रही हादसों को न्यौता, लोगों ने किया प्रदर्शन

Thursday, Feb 07, 2019 - 07:28 PM (IST)

कठुआ : नगरी तहसील मुख्यालय पर पिछले काफी समय से पानी के वाटर टैंक की हवा में लटकी गैलरी हादसों को न्यौता दे रही है। जिसके विरोध मेें स्थानीय लोगों ने पी.एच.ई. विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विभाग विरोधी नारेबाजी करते हुए कहा कि विभाग किसी हादसे का इंतजार कर रहा है। 

 

प्रदर्शनकारी सोम राज, जगदीश राज ने कहा कि करीब अढाई दशक पहले इसका निर्माण किया गया था। जबकि हवा में इसकी गैलरी टूट कर लटक रही है लेकिन इसे दुरुस्त करने को लेकर विभाग कुछ नहीं कह रहा। हवा में चंद सरियों के सहारे पर लटक रही गैलरी गिरने से हादसा हो सकता है। इसका परिसर भी खुला होने के कारण बच्चे खेल खेल में वहां चले जाते हैं ऐसे में कभी भी हादसो हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर अमरनाथ, चुन्नी लाल, रोशन लाल, मुनीष कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।  
 

Monika Jamwal

Advertising