ब्रिटिश PM सुनक ने मोदी के खिलाफ रिपोर्ट पर पाक मूल के सांसद को दिया करारा जवाब (Video)
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 04:40 PM (IST)
लंदनः ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर बवाल शुरू हो गया है। ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर द्वारा इसको लेकर BBC की खिंचाई के बाद ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने पाक मूल के सांसद इमरान हुसैन को जमकर फटकार लगाई है । संसद में सांसद इमरान हुसैन ने BBC की रिपोर्ट का हवाला देकर PM मोदी पर गंभीर लगाए तो ब्रिटिश पीएम ने इमरान हुसैन को इसका करारा जबाव देकर चुप करवा दिया।
"Don't agree with characterization", UK Prime MInister Rishi Sunak after British MP Imran Hussain raised BBC report on PM Modi & what is his view. pic.twitter.com/uJFKqaU6bZ
— Sidhant Sibal (@sidhant) January 19, 2023
इमरान हुसैन के आरोपों पर सुनक ने कहा कि वह उनके कथन व BBC द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के बारे में जारी इस तरह की किसी भी रिपोर्ट से सहमत नहीं हैं। बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ न्यूज सीरीज को लेकर BBC की खिंचाई की । BBC की आलोचना करते हुए रेंजर ने उसपर पक्षपाती रिपोर्टिंग का आरोप लगाया । उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'BBCNews आपने एक अरब से अधिक भारतीयों को बहुत कष्ट पहुंचाया है। यह लोकतांत्रिक रूप से चुने गए भारतीय पीएम, भारतीय पुलिस और न्यायपालिका का अपमान है।
