ब्रिटिश पीएम ने भारतीय कारोबारियों से की मुलाकात, भारत को बताया अहम साझेदार

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 12:25 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने लंदन स्थित अपने आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में 13 भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इस बैठक को ब्रिटिश सरकार ने द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ावा देने और निवेश प्रवाह को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया है।

यह मुलाकात पिछले महीने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कीर स्टारमर के बीच हुई बैठक के बाद हुई। दोनों नेताओं ने सम्मेलन में आर्थिक विकास, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, जलवायु, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई थी।

बता दें कि नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि भारतीय निवेशकों और प्रमुख कार्यकारी अधिकारियों ने ब्रिटिश कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की और भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते के तहत रोजगार सृजन और विकास के अवसरों पर चर्चा की। इसके अलावा ब्रिटिश पीएम स्टारमर ने नए साल की शुरुआत में भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत फिर से शुरू करने की पुष्टि की।

इस मौके पर स्टारमर ने कहा, "भारत ब्रिटेन के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार है और हम पहले से ही मजबूत संबंधों को और मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। मुझे भारत के वरिष्ठतम व्यापारिक नेताओं का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।"

वहीं भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक सुनील भारती मित्तल के नेतृत्व में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा समर्थित प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटिश मंत्री रेचेल रीव्स और डेविड लैमी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा की। मित्तल ने कहा, "भारत तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और 2027 तक यह 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में है।"

इस बैठक में भारत की प्रमुख कंपनियों जैसे कि बायोकॉन ग्रुप, ब्लू स्टार लिमिटेड, एस्सार ग्रुप, हीरो एंटरप्राइज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और टीवीएस मोटर कंपनी आदि ने हिस्सा लिया। प्रतिनिधिमंडल ने लंदन में भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह के साथ अपने दौरे का समापन किया। इस बैठक के दौरान भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते पर आगे बढ़ने और दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग की संभावनाओं पर जोर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News