लंदन के मेयर ने जलियांवाला बाग कांड पर जताया खेद,  मांगी माफी

Wednesday, Dec 06, 2017 - 02:04 PM (IST)

लंदनः भारत दौरे के दौरान लंदन के मेयर सादिक खान ने बुधवार को अमृतसर में  जलियांवाला बाग का दौरा किया। इस दौरान विजिटर बुक में उन्होंने लिखा कि 1919 में बैसाखी वाले दिन जलियांवाला बाग में जो हत्याकांड ब्रिटिश शासन की तरफ से किया गया था उसके लिए ब्रिटिश सरकार को बेहद खेद है। उन्होंने लिखा कि वो घटना बेहद शर्मनाक थी और ब्रिटिश सरकार की तरफ से उस घटना के लिए वो भारतीयों से माफी मांगते हैं।  उन्होंने ये भी लिखा है कि ब्रिटिश सरकार को यहां आकर माफी मांगनी चाहिए। 

वहीं सादिक खान ने लिखा कि जलियांवाला बाग का इतिहास उन्हें याद है जब जर्नल डायर ने निहत्थे लोगों पर फायरिंग की थी इसलिए उन्होंने उस समय के लिए माफ़ी मांगी है और समय आ गया है की ब्रिटिश सरकार भी यहां आकर माफ़ी मांगे। सादिक खान इससे पहले सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में पहुंचे और गुरबाणी का श्रवण किया. इस मोके सादिक खान ने लंगर घर में सेवा भी की और लंगर भी खाया। इसके बाद सादिक खान जलियांवाला बाग में शहीदों को श्रदांजलि देने पहुंचे और फूल भेंट कर शहीदों को श्रदांजलि दी। 

Advertising