ब्रिटेन में हवाई हादसा, भारतीय मूल के दो लोगों समेत 4 की मौत

Wednesday, Nov 22, 2017 - 06:38 PM (IST)

लंदन: दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में एक विमान और एक हेलिकॉप्टर के बीच हुई हवाई टक्कर में चार लोग मारे गए। इनमें भारतीय मूल के दो व्यक्ति- 18 वर्षीय एक प्रशिक्षु पायलट और उसके प्रशिक्षक दोनों की इस घटना में मौत हो गई। पुलिस ने आज घटना की पुष्टि की। कर्मिशयल पायलट बनने का प्रशिक्षण ले रहे बकिंघमशाइर न्यू यूनिर्विसटी में एरोनॉटिक्स के छात्र सावन मुंडे और उसे प्रशिक्षण देने वाले जसपाल बहरा की 17 नवंबर को मौत हो गई थी। मुंडे और 27 वर्षीय बहरा दोनों ही ब्रिटेन के नागरिक थे। 
बकिंघमशाइर में हुए इस हादसे में मारे गए दो अन्य व्यक्ति भी विमान प्रशिक्षक थे। थेम्स वैली पुलिस ने मृतकों की औपचारिक पहचान करने के बाद एक बयान में कहा, इस विमान हादसे की जांच एयर एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एएआईबी) कर रहा है। दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हमारी सहानुभूति है। हमारे अधिकारी मृतकों के परिवारों को सहायता दे रहे हैं। हवाई दुर्घटनाओं की जांच करने वाले विशेषज्ञ अब भी इस हादसे के पीछे के कारणों का पता लगा रहे हैं।
 

Advertising