दूसरे फेस के मतदान से पहले बृजभूषण का बड़ा दावा कहा- ‘मैं एक मज़बूत प्रत्यशी, कैसरगंज से चुनाव लड़ना 99.9% तय’

Thursday, Apr 25, 2024 - 11:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को मतदान केंद्रों में मतदान होगा। इससे पहले कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। बयान देते हुए उन्होंने कहा कि वह एक मजबूत कैंडिडेट हैं और कैसरगंज से उनका चुनाव लड़ना 99.9% तय है। यहां हैरानी की बात यह है कि उत्‍तर प्रदेश की ज़्यादातर सीटों पर प्रत्‍याशियों का ऐलान कर दिया गया है, जबकि कैसरगंज से अभी उम्‍मीदवार का ऐलान नहीं किया गया। ऐसे में बृजभूषण सिंह द्वारा खुद को मजबूत उम्‍मीदवार बताना अपने आप में काफी महत्‍वपूर्ण है।

बृजभूषण सिंह का दावा- 
कैसरगंज सीट से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘मैं फिलहाल उम्‍मीदवार नहीं हूं, लेकिन कैसरगंज सीट पर भाजपा के लिए कोई चुनौती नहीं है। पिछले चुनाव में जीत का अंतर 2 लाख मतों से भी ज्‍यादा का था। इस बार कार्यकर्ताओं ने 5 लाख से ज्‍यादा वोटों का नारा दिया है। यदि भगवान ने ऐसा फैसला कर लिया होगा तो मैं क्‍या कर सकता हूं? मैं मजबूत उम्‍मीदवार हूं, ऐसे में 99.9 % है कि मैं चुनाव लड़ रहा हूं। 0.1% के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।’  

Radhika

Advertising