ब्रिगेडियर संजीव कुमार ने जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख NCC निदेशालय में DDG का कार्यभार संभाला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 10:01 PM (IST)

जम्मूः ब्रिगेडियर संजीव कुमार ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) निदेशालय,जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के उप महानिदेशक (डीडीजी) के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। रियासी जिले में कटरा निवासी थल सेना के वरिष्ठ अधिकारी ब्रिगेडियर कुमार सैनिक स्कूल, नगरोटा और भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के छात्र रह चुके हैं।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘दिसंबर 1988 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मेकैनिकल इंजीनियर्स (ईएमई) कोर में शामिल हुए अधिकारी का एक उत्कृष्ट करियर रहा है और उन्होंने सभी अनिवार्य एवं चयन आधारित पाठ्यक्रमों की परीक्षा उत्तीर्ण की है। '' प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिगेडियर कुमार को उनकी विशिष्ट सेवा के लिये दो बार चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ सराहना पत्र पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News