जान जोखिम में डालकर पुल क्रास करते हैं रियासी के लोग

Monday, May 07, 2018 - 05:29 PM (IST)

जम्मू:  जहां एक तरफ सरकार सुविधाओं की बड़ी-बड़ी बातें कर रही है वहीं रियासी के चसाना गांव केे लोगों को हर रोज जान जोखिम में डालकर पुल पार करना पड़ता है। यह पुल उम्मी नाले पर बना है। नाला बहुत ही तेज गति से बहता है और पुल की हालत भी खराब है। बच्चों और बजुर्गों को लोग कंधे पर बिठाकर नाला क्रास करते हैं।

 


लोगों का कहना है कि उनके गांव में समस्याओं का भंडार है पर सरकार या फिर सरकारी अधिकारी उनकी परेशानियों की तरफ कोई ध्यान नहीं देते हैं। यह गांव चसाना तहसील के तहत आता है और गांव का नाम चंदयालकोट है। लोगों को चंदयालकोट पहुंचने के लिए उम्मी नाले को पार करना पड़ता है। बरसात के दिनों में जहां नाले में उफान रहता है वहीं आम दिनों में भी पानी काफी होता है। लोगों को इस पर बने एक मात्र खस्ताहाल पुल से ही पार जाना होता है और इससे लोगों की जान पर खतरा बना रहता है।
 

Monika Jamwal

Advertising