आतंकवाद से मुकाबले के लिए 5 उपसमूह बनाएगा ब्रिक्स

Thursday, Nov 07, 2019 - 05:53 PM (IST)

नई दिल्ली : आतंकवाद के खिलाफ ब्रिक्स देशों (ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका) ने कमर कस ली है तथा आतंकवादियों के वित्तपोषण, इंटरनेट के प्रयोग, कट्टरपन से मुकाबला, विदेशी लड़ाकों की भर्ती तथा क्षमता निर्माण के लिए पांच उपसमूह गठित करके इस बुराई के खिलाफ एक प्रभावी प्रणाली तैयार करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11वीं ब्रिक्स शिखर बैठक में भाग लेने के लिए 13 एवं 14 नवंबर को ब्राज़ील की राजधानी ब्राज़ीलिया में रहेंगे।

विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) टी एस तिरुमूर्ति ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोदी 13 नवंबर की सुबह ब्राजीलिया पहुंचेंगे और उस दिन पूर्वाह्न उनकी द्विपक्षीय बैठकें होंगी। वह ब्रिक्स बिजनेस फोरम के समापन समारोह में शामिल होंगे। शाम को वह ब्रिक्स नेताओं के स्वागत समारोह एवं मेजबान ब्राजील के राष्ट्रपति द्वारा आयोजित स्वागत भोज में सम्मिलित होंगे।

shukdev

Advertising