कानून तोड़ना मनोज तिवारी को पड़ा महंगा, कटा 41000 रुपए का चालान

Wednesday, Aug 03, 2022 - 10:23 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली यातायात पुलिस ने मध्य दिल्ली के लाल किला इलाके में ‘हर घर तिरंगा' मोटरसाइकिल रैली के दौरान हेलमेट नहीं पहनने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी को बुधवार को चालान जारी किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तिवारी ने ट्विटर पर कहा कि वह जुर्माने का भुगतान करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आज, हेलमेट नहीं पहनने पर गहरा खेद है। मैं चालान का भुगतान करूंगा। आप सभी से निवेदन है कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन की सवारी नहीं करें।''

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा, 'हमने हेलमेट, लाइसेंस, पीयूसी प्रमाणपत्र और उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट (एचएसआरपी) नहीं पहनने के उल्लंघन के लिए चालक पर मुकदमा चलाया है और चालान की राशि 21,000 रुपये है। वाहन के मालिक पर पीयूसी प्रमाण पत्र और एचएसआरपी और चालान राशि 20,000 रुपये के लिए भी मुकदमा चलाया गया है।'

भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत केंद्रीय मंत्रियों और युवा सांसदों सहित कई सांसदों ने बुधवार को लाल किले से शुरू हुई ‘तिरंगा बाइक रैली' में हिस्सा लिया। देश के नागरिकों में देशभक्ति की भावना बढ़ाने के मकसद से यह ‘तिरंगा बाइक रैली' आयोजित की गई।

Yaspal

Advertising