भारत में बनी कोरोना वैक्सीन Covaxin लेने से ब्राजील का इनकार, 2 करोड़ डोज का ऑर्डर कैंसिल

Thursday, Apr 01, 2021 - 11:16 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे ब्राजील की स्वास्थ्य नियामक एजेंसी (एन्विसा) ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है। साथ ही ब्राजील के हेल्थ रेग्युलेटर ने भारत में तैयार हुई कौवेक्सीन (Covaxin) निर्यात करने से मना कर दिया है। ब्राजील ने कौवेक्सीन के 2 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया था लेकिन उसने इसे कैंसिल कर दिया है। वहीं इस मामले में वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है।

 

कंपनी ने कहा कि ब्राजील से चर्चा जारी है। ब्राजील सरकार ने कहा कि दवाइयों के लिए गुड मेन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज का पालन नहीं होने के कारण कोवैक्सीन को रिजेक्ट किया गया है। वहीं ब्राजील सरकार ने अब देश में  दवा निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की इकाई जैनसन की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान कर दी है। ब्राजील सरकार ने कंपनी के साथ कोरोना वैक्सीन की 3.8 करोड़ खुराक का अनुबंध किया है जिसकी आपूर्ति इस साल की दूसरी छमाही में की जाएगी।

Seema Sharma

Advertising