25 मिनट 40 सैकेंड में दिल्ली पहुंचा ''दिल'', बच गईं 4 जिंदगियां

Sunday, Feb 07, 2016 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्ली: गुडग़ांव पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरीडोर उपलब्ध कराकर ‘आप्रेरशन जिंदगी’ के तहत सैक्टर-44 स्थित फोर्टिस अस्पताल से ब्रेन डैड युवक का धड़कता हुआ दिल गुडग़ांव से दिल्ली पहुंचाया। करीब 32 कि.मी. की दूरी मात्र 25 मिनट 40 सैकेंड में पूरी की गई।

डाक्टरों के मुताबिक, 30 जनवरी को हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित 24 वर्षीय युवक को अस्पताल में लाया गया था। लगातार कोशिशों के बावजूद जब वह ठीक नहीं हुआ तो उसे गुरुवार को ब्रेन डैड घोषित कर दिया गया।  

इसके बाद डाक्टरों ने उसके परिजनों को अंगदान के लिए प्रेरित किया। शुक्रवार रात 1.54 बजे हृदय का प्रत्यारोपण करने के लिए एम.जी. रोड, छतरपुर, आई.आई.टी., ग्रीन पार्क होते हुए दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल पहुंचाया गया। वहां 44 वर्षीय व्यक्ति में डॉक्टरों ने सफल प्रत्यारोपण किया, जबकि दोनों किडनी एम्स में भर्ती 2 मरीजों (53 वर्षीय पुरुष) और (39 वर्षीय महिला) में प्रत्यारोपित की गईं। लीवर गुडग़ांव फोर्टिस अस्पताल में प्रत्यारोपित हुआ।

Advertising