ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का इस महीने होगा परीक्षण

Saturday, Jul 07, 2018 - 11:23 PM (IST)

वड़ोदरा: सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के इस महीने परीक्षण (टेस्ट - फायरिंग) की योजना बनाई गई है। परीक्षण का मकसद इस मिसाइल के सेवा में रहने की अवधि बढ़ाना है। रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

ब्रह्मोस एयरोस्पेस के प्रमुख सुधीर कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि इस मिसाइल के ‘‘ सेवा में रहने की अवधि के विस्तार’’ को परखने के लिहाज से इसका परीक्षण जुलाई के तीसरे हफ्ते में ओडि़शा के चांदीपुर परीक्षण रेंज से किया जाएगा। 

यहां लार्सन एंड टूब्रो की रक्षा इकाई के नए संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद मिश्रा ने यह बयान दिया। इस संयंत्र में मिसाइल को रखने, उसे लाने - ले जाने और उसके परीक्षण के लिए कनस्तरों का निर्माण किया जाएगा। मिश्रा ने कहा कि इस परीक्षण का मकसद मिसाइल की आयु 10 साल से बढ़ाकर 15 साल करना है।       

Pardeep

Advertising