Video: नो पार्किंग में बाइक खड़ी करने से रोकने पर भड़का युवक, पुलिस कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़

Thursday, Nov 16, 2017 - 02:34 PM (IST)

मुंबईः ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने एक युवक को नो पार्किंग में बाइक खड़ी करने से रोका तो वह इतना भड़क गया कि ऑन ड्यूटी कांस्टेबल को थप्पड़ जड़ दिया। पुलिस के मुताबिक दानिश शेख नाम के युवक ने अपनी बाइक नो पार्किंग जोन में खड़ी की और साइड में जाकर अपनी एक फीमेल दोस्त से बातें करने लग गया। कांस्टेबल तानाजी पाटिल ने दानिश के पास जाकर उससे बाइक हटाने के लिए कहा।
 

उन्होंने युवक से कहा कि इससे दूसरी गाड़ियों को निकलने में मुश्किल होगी लेकिन वह उसकी बात को अनसुना करते हुए आगे निकल गया। इस पर  कांस्टेबल ने फिर कहा कि यहां से बाइक हटा लो। इस पर युवक ने बाइक हटाने से मना कर दिया और कांस्टेबल से बहस करने लग गया। इस कांस्टेबल ने उस पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी तो दानिश भड़क गया और तानाजी पाटिल को थप्पड़ मार दिया। ऐसे में कांस्टेबल जैसे ही युवक के पास गया तो उसने फिर से पाटिल थप्पड़ जड़ा और धक्का मार कर सड़क पर गिरा दिया। युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 353 और 504 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

 

Advertising