वैलेंटाइन डे पर मारपीट और वीडियो वायरल किए जाने से आहत युवक ने की खुदकुशी

Friday, Feb 24, 2017 - 10:42 AM (IST)

पलक्कड़: पुलिसिंग के नाम पर प्रताड़ित किए गए केरल में मोरल एक युवक ने हताश होकर आत्महत्या कर ली। युवक ने गुरुवार को अपने घर पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस युवक को वैलेंटाइन डे के दिन कुछ लोगों ने पकड़ लिया था। उस पर हमला किया गया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इस घटना के बाद अब मोरल पुलिसिंग के नाम पर प्रताड़ित करने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। मृतक युवक का नाम अनीश था।

वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए अनीश अपनी एक दोस्त के साथ अजीक्कल बीच पहुंचा था, इसी दौरान कुछ युवकों का एक समूह भी वहां पहुंच गया। मोरल पुलिसिंग के नाम पर उन युवकों ने अनीश और उसकी दोस्त को काफी प्रताड़ित किया। उनके साथ मारपीट की गई। हालांकि घटना सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से ही अनीश परेशान रहने लगा था। जिसके बाद समाज के डर से अनीश ने गुरुवार रात पलक्कड़ स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अनीश के परिजनों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Advertising