अपने ही बच्चे की मौत मांग रहा था परिवार, फिर हुआ ''मैजिक''

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्तरी भारत के पिंडवाड़ा में 22 साल की एक लड़की ने अजीब बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे की हालत देख घरवालों ने उसे नदी में फेंकने जा रहे थे क्योंकि उनके पास बच्चे के इलाज के लिए पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने बच्चे को मरना चाहा।
PunjabKesari
कुली बाई नाम की युवती ने एक घर पर ही लड़के को जन्म दिया। बच्चे के शरीर के साथ तीन पैर, तीन हाथ और दो लिंग जुड़े हुए थे। बच्चे की ऐसी हालत देख परिजन दुखी हो गए और उसे घर के पास वाली नदी में फेंकने जा रहे थे। तभी पूरे गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई।
PunjabKesari
जब 35 वर्षीय भरत पाल दांडा, जो पिंडवाड़ा में ही मातृ छाया अस्पताल चलाते हैं को मिली तो उन्होंने परिजनों को ऐसा करने से रोक दिया। उन्होंने परिजनों को बच्चे का फ्री इलाज करने का भरोसा दिलाया। भरत ने बच्चे और मां को सुरक्षित एम्बुलेंस में अस्पताल पहुंचाया।उन्होंने ऑप्रेशन करके बच्चे के अतिरिक्त अंगों के हटाया। भरत पाल का कहना है बच्चा जल्दी ही स्वस्थ हो जाएगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News