पशु तस्करी का प्रयास कर रहे तस्करों को लोगों ने पकड़ा,  जमकर की धुनाई

Tuesday, Jan 30, 2018 - 07:11 PM (IST)

सांबा : सांबा और कठुआ जिले में पुलिस पिछले लंबे समय से पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर रही है। पिछले 1 महीने के दौरान जिला सांबा की घगवाल  पुलिस ने 20 पशु तस्करी के मामलों को पकड़ा है और जानवरों को मुक्त करवाया है। वहीं हीरानगर के कोर्ट पुनु गांव में बीती रात कुछ लोगों ने पशु तस्करों को पकडक़र उनकी जमकर धुनाई की जिसके बाद तस्करों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 


बताया जा रहा है कि यह तस्कर गांव से पशुओं को लेकर गाडिय़ों में लोड कर रहे थे और उन्हें कश्मीर में तस्करी के लिए ले रहे थे और ऐसे में इसकी भनक पहले ही स्थानीय लोगों को लग गई और यह लोगों के हत्थे चढ़ गए। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पशु तस्कर किस तरह से बता रहे हैं कि वह कहां से गाय लेकर कहां को जा रहे थे वीडियो में दिख रहा है कि तस्करों के हाथ स्थानीय लोगों ने बांधे हुए हैं और उनकी पूछताछ कर रहे हैं।
 

Advertising