साम्बा में पशु तस्करी का बड़ा प्रयास विफल, 64 पशु करवाए गए मुक्त, सात तस्कर गिरफ्तार

Tuesday, Jul 07, 2020 - 02:12 PM (IST)

साम्बा : जिला साम्बा की मानसर पुलिस चौकी ने पशु तस्करी के एक बहुत बड़े प्रयास को विफल करते  तीन ट्रक कंटेनर से 64 पशुओं को मुक्त करने में सफलता हालिस की और इसमें सात लोगों को गिरफ्तार किया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरशद पुत्र लियाकत निवासी सहारनपूर यू.पी., मुरसलीम पुत्र मंजूर निवासी सहारनपूर यू.प्ी., अजीम पुत्र नाजिम निवासी मुरादाबाद यू.पी., मोहम्मद अल्ताफ पुत्र तक्षु अहमद निवासी अमरोहा यू.पी., इशूव पुत्र जैलम खान निवासी फिरोयादबाद यू.पी.,मोहम्मद नाजिम पुत्र कमरूदीन निवासी मैरठ यू.पी. और अलीक पुत्र वाहिद निवसी रामपूर यू.पी. के रूप में की गई। 


 जानकारी अनुसार मानसर चौकी प्रभारी संदीप चिब ने एक गुप्ता सूचना के आधार पर मानसर के पास एक नाका लगाया हुआ था और जब वहां से तीन ट्रक कंटेनर गुजरे तो उनकी जांच की गई तो पशु तस्करी का खुलासा हुआ और तीनों कंटेनर से पुलिस ने 64 पशुओं को मुक्त करवाकर उन्हें घगवाल पुलिस थाने में बने शैड में शिफ्ट कर दिया। वहीं पशु तस्करों की इस नई स्कीम से हर कोई दंग रह गया कि किस तरह से बंद कंटेनर में पशुओं को कश्मीर में भेजा जा रहा था। 

Monika Jamwal

Advertising