कठुआ के गोविंदसर क्षेत्र से मिला मवेशी का सिर , लोगों ने किया प्रदर्शन

Monday, Jan 04, 2021 - 07:30 PM (IST)

कठुआ (गुरप्रीत) : गोविंदसर से सटे हटली मार्ग क्षेत्र में शरारती तत्वों द्वारा दफनाए गए मवेशी के सिर वाला हिस्सा एवं आतंडिय़ां मिलने से क्षेत्र में रोष उत्पन्न हो गया। लोगों ने इसे गो हत्या बताते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गोविंदसर इलाके में धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्थानीय एक किसान के दो मवेशी गायब थे जिनमें से एक तो वापिस आ गया लेकिन दूसरे की हत्या की गई है।

 

प्रदर्शनकारियों में शामिल शशि शर्मा सहित अन्य ने कहा कि शरारती तत्वों ने गो हत्या की है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मवेशी के अन्य शरीर का हिस्सा गायब कर दिया है। शरारती तत्वों ने क्षेत्र के माहौल को खराब करने का प्रयास किया है। हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और हिंदू धर्म के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की उचित जांच करे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दे। वहीं, पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। उधर, शिव सेना डोगरा फ्रंट ने भी इसके विरोध में प्रदर्शन किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।

Monika Jamwal

Advertising