24 हजार रुपये सस्ता हुआ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, केवल इतने दिनों तक उठा सकेंगे ऑफर का लाभ

Friday, Feb 23, 2024 - 10:39 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Bounce Infinity E1+ range में 21 प्रतिशत की कटौती की गई है। कंपनी का कहना है कि नई कीमतें तुरंत प्रभावी होंगी। प्राइस अपडेट के बाद बाउंस इनफिनिटी E1+ अब 1.13 लाख रुपये के बजाय 89,999 रुपये एक्स शोरूम में बिकेगा यानि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 24 हजार रुपये सस्ता हो गया है। यह ऑफर केवल 31 मार्च 2024 तक लागू है। 


पावरट्रेन 


बाउंस इनफिनिटी E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kwh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसकी 2.2 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर 65 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करती है। इसे 15 एम्पियर वॉल सॉकेट के जरिए भी चार्ज किया जा सकता है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 85 किमी से अधिक की रेंज प्रदान करता है।


कलर ऑप्शन


यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्रे, ब्लू, ग्रीन, डार्क ग्रे और येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वहीं इसमें एलईडी लाइटिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी उन्नत सुविधाएं मिलती हैं।

Parminder Kaur

Advertising