केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले- ''बोतल बंद पानी'' सुरक्षित, इसमें नहीं होते प्लास्टिक के कण

Tuesday, Jul 02, 2019 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने कहा कि बोतलबंद बंद पानी पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें प्लास्टिक के कण मौजूद नहीं हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में प्रश्न काल के दौरान एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयार्क ने अपने शोध में पेयजल के विभिन्न ब्रांडों में सूक्ष्म प्लास्टिक की मौजूदगी की सूचना दी है।

उन्होंने बताया कि उस रिपोटर् को देखते हुए भारतीय पैकजिंग संस्थान, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टॉक्सीलॉजिकल रिसर्च आदि कई संस्थानों से इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो वैज्ञानिक पैनल ने बताया कि बोतल बंद पानी में 0.01 मिलीग्राम माइक्रो प्लास्टिक कणों का वजन निर्धारित सीमा के भीतर है और इसलिए यह सुरक्षित है। उन्होंने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि प्लास्टिक बोतलों में मिल रहे पानी को बंद करने का कोई विचार नहीं है लेकिन सरकार ने प्लास्टिक के खिलाफ जन आन्दोलन शुरू किया है ताकि लोग खुद ही इसका इस्तेमाल न करें और प्रतिबंध लगाने की नौबत ही न आए।

Seema Sharma

Advertising