डोगरा सद्र सभा पहुंचे बार्डर क्षेत्र के लोग, पूर्व मंत्री को सुनाईं समस्याएं

Wednesday, Sep 04, 2019 - 04:42 PM (IST)

जम्मू : सीमांत क्षेत्र के लोगों ने डोगरा सद्र सभा पहुंचकर अपनी समस्याएं प्रकट की। उन्होंने सभा के प्रधान और पूर्व मंत्री गुलचैन सिंह चाढक़ से मिलकर उन्हें पेश आ रही परेशानियों के बारे में अवगत करवाया। बिशनाह, अरनिया और आरएस पुरा के लोगों ने कहा कि क्रास बार्डर फायरिंग से उन लोगों को काफी नुकसान होता है और इस तरफ कोई गंभीरता से कदम नहीं उठा रहा है। लोगों ने हाल ही में चाढक़ को नजरबंद किये जाने की भी निदंा की।


 शिष्टमंडल में सरपंच, पंच और नम्बरदार मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिये कि वो सीमांत लोगों के लिए अलग से पैकेज मंजूर करे। गोलीबारी से बच्चों की पढ़ाई खराब होती है और ऐसे बच्चों को भर्तियों में विशेष सुविधा मिलनी चाहिये। इसके साथ ही उन्होंने फसलों को होने वाले नुकसान का भी मुआवजा मांगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में सिंचाई के लिए नकाली गई रनबीर नहर भी अच्छे से सप्लाई नहीं देती क्योंकि उसकी सही ढंग सफाई नहीं हो पाती है।


गुलचैन सिंह चाढक़ ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि हर कठिन घड़ी में डोगरा सद्र सभा लोगों के साथ है और उनकी मांगों और समस्याओं को उठाती रहेगी। 
 

Monika Jamwal

Advertising