किसान आंदोलन के समर्थन में बार्डर किसान यूनीयन ने निकाली की ट्रैक्टर रैली

Thursday, Jan 14, 2021 - 08:11 PM (IST)

साम्बा (संजीव): दिल्ली में जारी किसान अंदोलन के समर्थन में आज बार्डर किसान यूनियन ने नंदपुर-रामगढ़ से लेकर विजयपुर तक ट्रैक्टर रैली निकाली और केन्द्र सरकार से तीनों कृषि बिल वापिस लेने की मांग दोहराई। बार्डर किसान यूनियन के अध्यक्ष मोहन सिंह भट्टी की अध्यक्षता में निकाली गई रैली नंदपुर से शुरू हुई व विभिन्न गांवों से होती हुई विजयपुर पहुंची। रैली में सैंकड़ों टै्रक्टर व किसान शामिल हुए।

 

कृषि बिलों के विरोध में निकाली गई यह रैली अबताल, नथवाल, नंगा, केसो, कमोर, रंगूर, चक-पारस, बरोटा, खानपुर, पखडी, कौलपुर, चक-सलारियां, विजयपुर, स्वांखा मोड़, राडियां, घो-ब्राहमणा, कैरांवाली, बंदराल व रामगढ से होकर गुजरी। रैली को संबोधित करते हुए बार्डर किसान यूनियन के अध्यक्ष व अन्य किसानों ने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। रैली में बार्डर किसान यूनियन के उपप्रधान प्रेम पाल, सुखदेव चौधरी, बचन सिंह, बिल्लू चौधरी, शमशेर सिंह, बलदेव राज, सतनाम सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
 

Monika Jamwal

Advertising