बूथ लेवल अधिकारियों को अधिक सक्षम बनाया जाएगा : सुनील अरोड़ा

Saturday, Dec 07, 2019 - 10:35 PM (IST)

जयपुरः देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को कहा कि बूथ लेवल अधिकारियों को अधिक सक्षम बनाया जाएगा। अरोड़ा की अध्यक्षता में शनिवार को यहां जयपुर सम्भाग के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों, सम्भागीय आयुक्त जयपुर एवं निर्वाचन विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई।

उन्होंने बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में गुणात्मक सुधार लाने और उन्हें त्रुटि रहित बनाने के उद्देश्य से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्येक मतदान केन्द्र में बूथ लेवल अधिकारी की नियुक्ति की जाती है। बैठक में बूथ लेवल अधिकारियों को उनके कार्य में अधिक सक्षम बनाने तथा उनके कार्यभार में कमी लाने तथा उन्हें समूचित सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से आई.टी. एप्लीकेशन के उपयोग पर भी विचार किया गया।

आधिकारिक बयान के अनुसार बैठक में बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से आम नागरिकों को मतदाता सूची से सम्बन्धित गुणात्मक सुविधा प्रदान करने तथा मतदाता सूचियों में पंजीकरण की सुविधा को सरल करने के लिए विचार विमर्श किया गया।

 

Pardeep

Advertising