ओमीक्रोन के खिलाफ प्रभावी एंटीबॉडी सुरक्षा प्रदान करती है कोविड टीके की बूस्टर खुराक: अध्ययन

Thursday, Jan 20, 2022 - 06:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बहुचर्चित पत्रिका 'द लेंसेट' में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार कोविड-19 रोधी टीके की तीसरी खुराक लेने से शरीर में एंटीबॉडी का स्तर बढ़ जाता है, जो कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप को प्रभावी ढंग से बेअसर कर सकता है। फ्रांसिस क्रिक इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ रिसर्च (एनआईएचआर), ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों ने एस्ट्राजेनेका या फाइजर टीके की केवल दो खुराक ली थीं, उनमें एंटीबॉडी की मात्रा ओमीक्रोन को बेअसर करने के लिए बहुत सक्षम नहीं थी।

उन्होंने यह भी पाया कि दूसरी खुराक लेने के बाद पहले तीन महीनों में एंटीबॉडी का स्तर गिर गया, लेकिन तीसरी 'बूस्टर' खुराक ने एंटीबॉडी के स्तर को बढ़ा दिया, जिससे ओमीक्रोन संक्रमण प्रभावी ढंग से बेअसर हो गया। अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों ने फाइजर टीके की तीनों खुराक लीं, उनमें तीसरी खुराक के बाद पाया गया कि ओमीक्रोन रोधी एंटीबॉडी का स्तर डेल्टा स्वरूप के खिलाफ दो खुराक लेने वालों के समान था। कुल मिलाकर, शोधकर्ताओं के अनुसार तीन खुराक लेने के बाद ओमीक्रोन के खिलाफ एंटीबॉडी का स्तर दो खुराक लेने की तुलना में लगभग 2.5 गुना अधिक था।

Hitesh

Advertising