10 जनवरी से इनको दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज, CoWIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन शुरू

Sunday, Jan 09, 2022 - 08:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों और 60 साल एवं उससे अधिक आयु के लोग जिन्हें अन्य गंभीर बीमारियां हैं, उनके लिए कोरोना वायरस टीके की 'बूस्टर डोज के लिए पंजीकरण शनिवार शाम को कोविन पोर्टल पर शुरू हुआ। इन श्रेणी के लाभार्थियों को एहतियाती खुराक देने की कवायद 10 जनवरी से शुरू होगी।

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक, विकास शील ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों या अग्रिम मोर्चा कर्मियों और नागरिकों (60 से ऊपर) के लिए एहतियाती खुराक के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा अब CoWIN पर शुरू है।

 

अप्वाइंटमेंट बुक करें, कृपया CoWIN पोर्टल पर जाएं।" केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि एहतियाती खुराक लेने वालों के लिए नए पंजीकरण की कोई आवश्यकता नहीं है और वे शनिवार से सीधे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या जाकर टीका लगवा सकते हैं। 

Seema Sharma

Advertising