बोनी कपूर ने पत्नी श्री देवी को किया याद, बोले- ''बुरे वक्त में वे मेरे साथ चट्टान की तरह खड़ी रही''
punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 12:33 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_3image_12_32_140710616boney.jpg)
नेशनल डेस्क. फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने कई हिट फिल्में दी हैं। इसके साथ ही उनकी कई फिल्में फ्लॉप भी रही हैं। बीते दिनों बोनी ने अपने करियर के उतार-चढ़ाव से लेकर अपनी दिवंगत पत्नी श्री देवी के बारे में बात की।
अपने बुरे दिनों को याद करते हुए बोनी कपूर ने कहा- 'मुझे पता था कि मैंने गलती की है तो मुझे खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। मैं उन दिनों बेहद तनावग्रस्त था, लेकिन मुझे यकीन था कि एक न एक दिन मैं इन हालात से बाहर निकल जाऊंगा। आखिर असफलता से कौन नहीं गुजरता है।'
बोनी ने आगे कहा- 'जब मैंने खुद पर भरोसा करना छोड़ दिया था तब श्री ने मुझ पर विश्वास दिखाया था। वे एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी थीं। उन्हें पता था कि मैंने गलत काम में पैसे नहीं खर्च किए थे। मुझे उनके भरोसे से हौसला मिलता रहा और मैं उस कठिन दौर से बाहर निकल ही आया। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि मुझे एक ऐसा परिवार मिला जिसने बुरे वक्त में मेरा साथ दिया।'