Video: हाड़ कंपा देने वाली ठंड! लहंगे में आइस स्केटिंग करती दुल्हन ने Social Media पर मचाया तहलका

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 12:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर अक्सर नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें कुछ वीडियो लोगों को हैरान कर देते हैं और कुछ गुस्सा दिलाते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला लहंगे में बर्फ पर आइस स्केटिंग करते हुए नजर आ रही है। इस अनोखे वीडियो को देखकर लोग चौंक गए हैं और यह इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है।

PunjabKesari

 

 

लहंगे में स्केटिंग का कमाल

इस वायरल वीडियो में महिला लाल रंग के भारी लहंगे में बर्फ पर स्केटिंग करती हुई नजर आ रही है। आमतौर पर ठंड में लोग मोटे कपड़े पहनकर भी स्केटिंग करते हुए गिर जाते हैं लेकिन इस महिला ने बिना किसी परेशानी के बर्फ पर बेहद आसानी से स्केटिंग की और तो और वह स्केटिंग करते हुए कैमरे के लिए पोज भी दे रही थी। इस अद्भुत प्रतिभा को देखकर लोग हैरान रह गए और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वायरल वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त धूम मचा रहा है। Instagram यूजर @bombaymami ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया—"फायर इन दिल्ली एट मिडनाइट!"। अब तक इस वीडियो को 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस पोस्ट पर 2 हजार से ज्यादा प्रतिक्रियाएं भी आई हैं जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BombayMami (@bombaymami)

सेलिब्रिटीज भी हुए दीवाने

इस वीडियो की लोकप्रियता सिर्फ आम दर्शकों तक ही सीमित नहीं रही बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्जा और कई अन्य सेलिब्रिटीज व इंफ्लूएंसर्स ने भी इसे लाइक किया है। लोग इस महिला की तारीफ करते हुए इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

वहीं इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और हर किसी की जुबां पर इसकी चर्चा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News