मानवाधिकार संगठन ने छुड़ाए 68 बंधुआ मजदूर

Saturday, Dec 30, 2017 - 01:42 PM (IST)

जम्मू:  रियासी जिला प्रशासन और मानवाधिकार संगठन ने करीब 68 बंधुआ मजदूरों को मुक्त करवाया है। यह मजदूर एक ठेकेदार से मुक्त करवाए गए हैं। प्रशासन द्वारा इनको वापिस घरों में भेजने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं। मजदूरों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं जिनसे जबरदस्ती काम लिया जाता था। रिपोर्ट के अनुसार कुछ मजदूरों का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और उनके ईलाज के लिए भी पूरे प्रबंध किए गए हैं। जिला प्रशासन ने कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertising