मेंगलुरु हवाईअड्डे पर बम रखने वाले ने DGP ऑफिस में किया आत्मसमर्पण

Wednesday, Jan 22, 2020 - 02:00 PM (IST)

बेंगलुरुः मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विस्फोटक लगाने के संदिग्ध 36 वर्षीय व्यक्ति ने बुधवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध यहां डीजीपी और आईजीपी कार्यालय आया, जहां उसे पूछताछ और मेडिकल जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया। 

 

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध की पहचान मणिपाल निवासी आदित्य राव के रूप में की गई है। वह उस शख्स की तरह लगता है जिसे मेंगलुरु हवाईअड्डे के सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया था। मेंगलुरु पुलिस के अधिकारियों का एक दल संदिग्ध से पूछताछ करने के लिए बेंगलुरु आ रहा है। 

 

बता दें कि मेंगलुरु में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रस्थान द्वार के टिकट काउंटर के समीप सोमवार को एक लावारिस बैग में विस्फोटक उपकरण मिला था जिसे बाद में खुले मैदान में निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस आयुक्त ने मंगलवार को कहा था कि पुलिस टीमें इसे सभी कोणों से जांच रही है। जल्द से जल्द दोषी पर शिकंजा कसा जाएगा। 

vasudha

Advertising