हनुमान चालीसा विवाद में फंसे सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को  बॉम्बे हाई कोर्ट से झटका,  दूसरी FIR रद्द करने की याचिका खारिज

Monday, Apr 25, 2022 - 04:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हनुमान चालीसा विवाद में फंसे अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की बॉम्बे हाई कोर्ट याचिका  खारिज कर दी है। दरअसल, नवनीत राणा और रवि राणा के ख़िलाफ़ दर्ज दूसरी FIR को रद्द करने के लिए याचिका दायर की गई थी।
 

बता दें कि दोनों के ख़िलाफ़ जो दूसरी FIR हुई थी वो IPC की धारा 353 के तहत दर्ज हुई थी, यानि सरकारी कामकाज में अड़चन डालना है। इस याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई।   अदालत का कहना है कि दोनों अलग-अलग घटनाएं हैं इसलिए दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए। हालांकि दूसरी एफआईआर में गिरफ्तारी से पहले 72 घंटे का नोटिस देने का आदेश मुंबई पुलिस को दिया है।
 

गौरतलब है कि  नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चाली का पाठ करने का ऐलान किया गया था और इससे शिवसैनिक भड़क गए थे। इसके बाद दोनों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था और फिलहाल दोनों 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं।

Anu Malhotra

Advertising