दिल्ली में एक बार फिर बम की धमकी, मैक्स अस्पतालों और हाई कोर्ट को उड़ाने की चेतावनी
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 06:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बम धमकी से हड़कंप मच गया है। शनिवार शाम को द्वारका और शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पतालों को उड़ाने की धमकी दी गई। शाम 4:47 बजे दमकल विभाग को एक कॉल मिली, जिसमें कहा गया कि अस्पतालों में बम है। इसके बाद मौके पर पुलिस और दमकल की टीमें तुरंत पहुंचीं और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। फिलहाल दोनों अस्पताल परिसरों को घेरकर गहन तलाशी ली जा रही है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब तक किसी संदिग्ध चीज के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर पूरे परिसर की बारीकी से जांच की जा रही है।
एक दिन पहले दिल्ली हाई कोर्ट को भी मिली थी धमकी
इससे पहले शुक्रवार सुबह दिल्ली हाई कोर्ट को एक बम धमकी वाला ईमेल मिला था। यह ईमेल सुबह 8:39 बजे रजिस्ट्रार जनरल को भेजा गया था, जिसमें कहा गया कि दोपहर में कोर्ट परिसर में विस्फोट किया जाएगा।
धमकी के बाद न्यायाधीशों और पक्षकारों को एहतियातन अदालत कक्षों से बाहर निकाला गया। कुछ जज सुबह 11:35 बजे कोर्ट से बाहर निकल गए, जबकि कुछ ने दोपहर 12 बजे तक कार्यवाही जारी रखी। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे परिसर की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि ईमेल की जांच के बाद यह धमकी झूठी पाई गई। उन्होंने कहा कि इसका हाल की स्कूलों को मिली धमकियों से कोई सीधा संबंध नहीं दिखता।
13 सितंबर: 2008 के धमाकों की याद ताजा
दिल्ली को बम धमकियों की ऐसी खबरें उस काले दिन की याद दिलाती हैं जब 13 सितंबर 2008 को राजधानी में सिलसिलेवार धमाके हुए थे। इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों ने कुछ ही मिनटों में कनॉट प्लेस, करोल बाग की गफ्फार मार्केट और ग्रेटर कैलाश में बम धमाके किए थे।
इन धमाकों में कई निर्दोष लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए थे। आज भी दिल्लीवासी उस दिन की दहशत नहीं भूल पाए हैं। ऐसे में ताजा धमकियां न सिर्फ डर फैलाती हैं, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी की भी परीक्षा लेती हैं।