ईरान से चीन जा रहे विमान में बम! दिल्ली में लैंडिंग की नहीं मिली मंजूरी...वायुसेना के फाइटर जेट ने घेरा

Monday, Oct 03, 2022 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेहरान से चीन जाने वाली फ्लाइट में बम होने की खबर से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं। भारत ने फ्लाइट को दिल्ली में उतरने की इजाजत नहीं दी। तेहरान से चीन जाने वाली फ्लाइट नंबर IRN 081 में बम रखने होने की कॉल पुलिस को मिली। 

 

इस कॉल के बाद फ्लाइट की जयपुर और दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की गई लेकिन भारत की तरफ से इसे इजाजत नहीं दी गई। इसके बाद विमान को चीन की तरफ डायवर्ट किया गया है। वहीं विमान में बम होने की खबर से भारतीय सुरक्षा सतर्क हो गई हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही भारतीय वायुसेना को भी अलर्ट कर दिया गया है। यही नहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वायुसेना ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से दो सुखोई विमान फ्लाइट को उसके पीछे लगा दिया है।

Seema Sharma

Advertising