दार्जिलिंग में हुआ बम विस्फोट, लोगों में दहशत

Saturday, Aug 19, 2017 - 03:34 PM (IST)

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग शहर में कल मध्य रात्रि हुए विस्फोट से लोगों में दहशत फैल गई और लोगों में व्याप्त तनाव को देखते हुए शहर में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करनी पड़ी। अभी तक इस विस्फोट की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। बताया जा रहा है कि यह जोरदार विस्फोट रात बारह बजकर पांच मिनट पर पुराने सुपर बाजार और मोटर बस अड्डा क्षेत्र के समीप हुआ। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

शहर के पुलिस अधीक्षक अखिलेश चर्तुवेदी ने आज विस्फोट होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया चौक बाजार के पास क्लब साइड इलाके में यह विस्फोट हुआ था और इससे लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) घटना स्थल पर तुरंत पहुंच गयी। हालांकि इस विस्फोट की न किसी व्यक्ति और न ही किसी संगठन ने जिम्मेदारी ली है।

Advertising