हिंसक हुआ सबरीमाला विवाद: माकपा, भाजपा कार्यकर्ताओं के घर पर बम से हमला

Tuesday, Jan 08, 2019 - 02:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के सबरीमाला मंदिर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में पिछले कुछ समय से तनावग्रस्त माहौल है। वहीं इसी बीच कोझिकोड जिले में माकपा और भाजपा कार्यतकर्ताओं के घरों पर देशी बम फेंकने का मामला सामने आया है।    

पुलिस ने बताया कि कोयिलान्डी इलाके में पहला बम माकपा के समिति सदस्य शिजू के घर पर फेंका गया। इसके बाद भाजपा नेता वी के मुकुंदन के घर पर देशी बम फेंका गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। कोयिलान्डी में सोमवार को भी एक भाजपा कार्यकर्ता के घर पर देशी बम फेंका गया था। वहीं कन्नूर से 18 देशी बम बरामद किए गए थे।     

केरल में दो रजस्वला महिलाओं कनकदुर्गा (44) और बिंदू (42) के गत बुधवार को सबरीमला स्थित अयप्पा मंदिर में प्रवेश करने के बाद से ही हिंसा जारी है। इसके अगले दिन ही कई हिंदू संगठनों ने बंद भी बुलाया था। पुलिस के अनुसार इस सिलसिले में पिछले कुछ दिनों में हुई हिंसा में 2,187 मामले दर्ज किए गए हैं और 6,914 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।      

vasudha

Advertising