बम की सूचना मिलने पर उड़ी पुलिस की नींद

Wednesday, Nov 09, 2016 - 11:34 AM (IST)

मोहाली(राणा) : फेज-3 से चली बम की कॉल ने पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी जिसके बाद सूचना मिलने के बाद मौके पर पी.सी.आर. पार्टी व थाना पुलिस पहुंची और पूरे घटनास्थल का जायजा लिया जिसके बाद पुलिस को पता चला कि जो बम की कॉल चली थी वो अफवाह थी।


जानकारी के अनुसार फेज-3 से किसी व्यक्ति ने पुलिस कैट्रोलरूम पर कॉल की और कहा कि 1 कोठी के सामने 1 बैग पड़ा हुआ है और उसमें बम है जब ये सूचना पुलिस कंट्रोल रूम  पर चली तो पुलिस विभाग में भगदड़ मच गई और मौके पर पी.सी.आर. पार्टी और थाना पुलिस पहुंच गई जब पुलिस ने वहां पर पड़ा बैग देखा तो 1 बार तो पुलिस भी घबरा गई थी लेकिन पुलिस ने बड़ी ही सावधानी बैग के पास जाकर उसे चैक किया तो पता चला कि उस बैग में तो पेंटर का सामान था जिसके बाद पुलिस ने सामान अपने कब्जे में लेकर उस बैग के मालिक का पता लगाकर बैग उसके हवाले कर दिया।

Advertising