राजकुमार राव और पत्रलेखा के घर गूंजी किलकारी, शादी की चौथी सालगिरह पर मिली खुशखबरी
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 08:56 AM (IST)
नई दिल्ली: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा की खुशियाँ अब दोगुनी हो गई हैं! शादी के चार साल बाद ये जोड़ी अब अपने पहले बच्चे के माता-पिता बन गई है। 15 नवंबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह के मौके पर, दोनों ने एक खुशखबरी साझा करते हुए बताया कि उनके घर किलकारी गूंजी है और अब वे एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बन चुके हैं।
राजकुमार राव ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस खुशखबरी को अपने फैंस के साथ साझा किया। इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "हमारी चौथी शादी की सालगिरह पर हमें जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा मिला है। अब हम एक बेबी गर्ल के माता-पिता हैं, और यह हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत पल है।" इस प्यारी सी खबर के बाद राजकुमार और पत्रलेखा के फैंस और बॉलीवुड के सितारों से शुभकामनाओं का तांता लग गया है।
यह तारीख दोनों के लिए और भी खास है, क्योंकि 15 नवंबर को ही उनकी शादी को चार साल पूरे हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट पर फैंस ने ढेर सारी शुभकामनाएँ दी हैं, और ये कपल खुशी से इस नए सफर को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित है।
