अजहर पर बैन को लेकर बोले शाह, मोदी के प्रयासों से मिली UN ने घोषित किया आतंकी

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2019 - 09:49 PM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आतंकी संगठन ‘‘जैश ए मोहम्मद'' के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने वाले संयुक्त राष्ट्र के कदम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुये कहा है कि इसी वजह से ‘‘भारत को एक मजबूत एवं दृढ़निश्चयी नेतृत्व की आवश्यकता'' है।

शाह ने ट्वीट करते हुये कहा,‘‘इसलिए ही भारत को सशक्त एवं निश्चयकारी नेता की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और उनके कूटनीतिक प्रयासों के प्रति कृतज्ञता, जिससे संयुक्त राष्ट्र ने मसूद अजहर को एक वैश्विक आतंकवादी घोषित किया। यह प्रधानमंत्री मोदी की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस को लेकर प्रतिबद्धता को व्यक्त करता है।

भाजपा नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र के इस कदम को देश के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखते हुये इसका श्रेय मोदी के नेतृत्व को दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि अजहर के वैश्विक आतंकवादी घोषित होने से भारत के रूख की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत सुरक्षित हाथों में है। यह प्रधानमंत्री की विदेश नीति के उच्च स्तर को दर्शाता है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News