कोरोना से ठीक हुए मरीजों के लिवर में हो रहे फोड़े, 14 मामले आए सामने...1 मरीज की मौत

Friday, Jul 23, 2021 - 10:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना आफत का दूसरा नाम बनकर दुनिया में आई है। कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके कई लोगों में दूसरी गंभीर बीमारियां घर कर रही हैं। लोग कोरोना से तो जंग जीत रहे हैं लेकिन वो इसके बाद कई ऐसी बीमारियों से जकड़ रहे हैं जिससे उबरना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस, यैलो फंगस, दिमाग सिकुडऩे, हड्डियों के गलने के बाद अब कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में एक और खतरनाक बीमारी देखी गई है।

 

कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वाले 14 मरीजों के लिवर में असामान्य बड़े कई फोड़े पाए गए। नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल ने इन सभी मामलों की पुष्टि की है। इन 14 में से एक मरीज की पेट में बहुत ज्यादा खून बहने से मौत हो गई। कोरोना के इलाज के दौरान 14 मरीजों में से 8 को स्टेरॉयड की खुराक दी गई थी।

 

अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि लिवर में फोड़े आम तौर पर एंटअमीबा हिस्टोलिटिका नाम के परजीवी की वजह से होते हैं, जो दूषित भोजन और जल की वजह से फैलता है। डॉक्टरों ने बताया कि ये मरीज (10 पुरुष और 4 महिला) 28-74 आयु वर्ग के हैं और इन्हें पिछले दो महीनों में अस्पताल में लाया गया था। 

Seema Sharma

Advertising