राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति और PM मोदी के लिए आ रहा है सुविधाओं से लैस बोइंग

Sunday, Oct 06, 2019 - 08:32 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयोग के लिए लंबी दूरी के 2 बोइंग 777 विमानों का बेड़ा जून 2020 में भारत में होगा। यह विमान मिसाइल तथा रक्षा प्रणालियों से लैस होंगे। यह विमानों का पहला सैट होगा जो केवल पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा उपयोग किया जाएगा।

दो दशक पुराने हैं विमान
अभी तीनों लोग एयर इंडिया के बोइंग बी-747 विमानों का प्रयोग करते हैं। जरूरत पड़ने पर यह विमान अस्थायी रूप से कांफिगर किए जाते हैं। दक्षिण ब्लाक के अधिकारियों के अनुसार डलास में बोइंग सुविधा में कांफिंगर किए जा रहे ये 2 विमान सुरक्षा उपायों के मामले में अमरीकी राष्ट्रपति की वायुसेना के बराबर होंगे। यह ईंधन भरने के लिए बिना रुके अमरीका और भारत के बीच उड़ान भर सकते हैं।

अभी प्रयोग किए जा रहे एयर इंडिया से चार्टर्ड बोइंग बी-747 विमान लगभग दो दशक से अधिक पुराने हैं। राष्ट्रपति ने अपने तीन देशों के दौरे के दौरान जिस विमान में उड़ान भरी थी वह 26 साल से सेवा में है। नए विमान में आफिस स्पेस, मीटिंग रूम और संचार प्रणालियों की एक विस्तृत श्रृंखला देने के लिए कांफिगर किया गया है।

Seema Sharma

Advertising