एयर इंडिया प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के 50 साल बाद मिले बॉडी पार्ट!

Saturday, Jul 29, 2017 - 10:21 PM (IST)

नई दिल्ली: फ्रांस में आल्प्स पर्वत के पास ह्यूमन बॉडी पाट्र्स मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये बॉडी पार्ट्स कई साल पहले एयर इंडिया के एक या दो प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों के हो सकते हैं। जनवरी 1996 में एयर इंडिया का विमान बोइंग 707 बॉम्बे से न्यूयॉर्क जाते समय क्रैश हो गया था जिसमें 117 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा वर्ष 1950 में एयर इंडिया की एक और फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें 48 लोगों की मौत हुई थी। एयर प्लेन दुर्घटना में मरने वालों की खोज कर रहे डेनियल रोची ने बताया कि इससे पहले उन्हें कोई बॉडी पार्ट नहीं मिला लेकिन हाल ही में उन्हे मानव शरीर का एक हाथ और पैर का ऊपरी हिस्सा मिला है।

महिला यात्री का हो सकता है बॉडी पार्ट
1996 में हुई दुर्घटना में 117 लोगोंं की मौत हुई थी जबकि दूसरी दुर्घटनाग्रस्त में 48 लोगों की मौत हुई थी। रोची ने बताया कि जो बॉडी पार्ट उन्हेंं मिला है वो किसी महिला यात्री का हो सकता है। उन्होंने बताया कि उन्हें प्लेन का इंजन भी मिला है। रोचे ने बताया कि उन्होंने चैमोनिक्स वैली में लोकल इमरजेंसी सर्विस से मदद मांगी थी। 10 दिन पहले स्विस आल्प्स के पास एक-दूसरे में लिपटी 2 बॉडी मिली थी। डीएनए टेस्ट में इनकी पहचान मार्सलिन ड्यूमोलिन और उनकी पत्नी फ्रेंसाइन के रूप में हुई थी। मार्सलिन और फ्रेंसाइन 75 साल पहले आल्प्स में लापता हो गए थे।

Advertising