ठाणे में एक फ्लैट से मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 10:31 AM (IST)
नेशनल डेस्क. महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार देर रात एक मानसिक रूप से अस्वस्थ बुजुर्ग का शव उनके फ्लैट में मिला। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि अभी मौत का समय और कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
तड़वी ने आगे कहा कि रात 12:26 बजे स्थानीय अग्निशामक केंद्र को हंस नगर इलाके के सिद्धेश्वर तालाब के पास एक फ्लैट में एक बुजुर्ग का शव पड़ा होने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव बरामद किया।
पड़ोसियों ने पहले ही फ्लैट का दरवाजा तोड़ दिया था क्योंकि उन्हें फ्लैट से बुरी गंध आ रही थी। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा और शव पाया।
तड़वी के अनुसार, मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसकी मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।