75.90 लाख रुपए में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू ने 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो एडिशन
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 03:45 PM (IST)

ऑटो डेस्क: बीएमडब्ल्यू ने 6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो का एक नए, 630i एम स्पोर्ट सिग्नेचर को 75.90 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया है। इस नए ट्रिम में कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नया पेट्रोल इंजन भी दिया है।
एक्सटीरियर और इंटीरियर-
6 सीरीज़ का एम स्पोर्ट सिग्नेचर ट्रिम में ज़्यादा कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किए गए हैं। एक्सटीरियर में क्रोम ट्रीटमेंट दिया है। इसके अलावा इंटीरियर में आरामदायक सीटें, ब्राउन कलर की अपहोल्सट्री दी है। फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलेस एंट्री, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के लिए जेस्चर कंट्रोल, रिमोट पार्किंग, दो 10.2 इंच की रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 16-स्पीकर हार्मन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम और एक रिवर्स कैमरा जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
इंजन-
पावर के लिए इसमें 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दिया है जो 258hp और 400Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
प्राइज़ और राइवल्स-
6 सीरीज ग्रैन टूरिज्मो के 630i M स्पोर्ट और 630d M स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत क्रमश: 72.50 लाख से 74.50 लाख रुपये है। राइवल्स के मामले में इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और ऑडी ए6 से है।