BMC चुनाव : शिवसेना-BJP गठबंधन पर सस्पेंस , उद्धव ने मोदी को बनाया निशाना

Thursday, Jan 12, 2017 - 12:00 AM (IST)

मुंबई :(बृहन्मुंबई महानगरपालिका): चुनाव में गठबंधन पर मंडरा रही अनिश्चितता के बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उन्हें सीटों के बंटवारे पर कोई प्रस्ताव नहीं मिला है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।

बीएमसी चुनाव की आज ही घोषणा हुई। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि वैसे उन्हें सीटों के बंटवारे पर बातचीत आज ही शुरू होने की उम्मीद है लेकिन वह किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए भी तैयार हैं।

उन्होंने जनसभा में मोदी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘पहले, मैं ‘भाइयो और बहनो या मित्रो’ कहकर अपना संबोधन शुरू करता था लेकिन अब मैं इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता क्योंकि लोग जब यह सुनते हैं तब जाने लगते हैं। आजकल चायवाले को ही एेसा कहते हुए सुना जाता है ।’’

उद्धव का यह कटाक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आठ नवंबर को बड़े पुराने नोटों का चलन बंद करने की घोषणा की सोशल मीडिया पर उड़ाए जा रहे मजाक के बीच आया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त जे एस सहारिया ने आज घोषणा की कि मुंबई, ठाणे और पुणे समेत 10 नगर निगमों में 21 फरवरी को तथा 26 जिला परिषदों में 16 फरवरी एवं 21 फरवरी को दो चरणों में चुनाव होंगे। मतगणना 23 फरवरी को होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘21 फरवरी को बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव के वास्ते सीटों के बंटवारे पर मुझे अबतक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है लेकिन मुझे आस है कि आज ही सीटों के बंटवारे पर वार्ता शुरू होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं (भाजपा के साथ गठबंधन पर)नकारात्मक होता तो मैं पार्टी नेताओं को प्रारंभिक वार्ता के लिए नहीं भेजता। मेरे पास सीटों के बंटवारे का एक फार्मूला है लेकिन मुझे अबतक कोई जवाब नहीं मिला है। ’’ 

Advertising