BMC के सह आयुक्त से हुई बड़ी चूक, बजट पढ़ते-पढ़ते पानी समझकर पी लिया सैनिटाइजर

Wednesday, Feb 03, 2021 - 04:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के सबसे अमीर बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी (BMC) ने आज अपना शिक्षा  बजट पेश किया। इस दौरान डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर रमेश पवार गलत एक बड़ी गलती कर बैठे। आज बजट पढ़ते समय उन्होंने  सैनिटाइजर को पानी समझकर पी लिया। गनीमत यह रही कि उन्हे किसी तरह का नुक्सान नहीं हुआ।

 

दरअसल बजट पढ़ने के दौरान रमेश पवार को प्यास लगी तो वहां मौजूद सैनिटाइजर की बोतल को पानी समझकर पी बैठे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर ने जैसे ही सैनिटाइजर पिया तो वहां मौजूद एक शख भागता हुआ उनके पास पहुंचा। रमेश पवार ने तुरंत पानी की बोतल लेकर मुंह साफ कर लिया।

 

वीडियो में देख सकते हैं कि आस पास के लोग इस घटना के बाद थोडा सहम गए। फिलहाल रमेश पवार की हालत बिल्कुल सही है। याद हो कि महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। यहां पोलियो की दवा पिलाने के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं ने 12 बच्चों को सैनिटाइजर पिला दिया था। इस घटना के तुरंत बाद बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 
 

vasudha

Advertising