BMC नतीजों के बाद बोली कांग्रेस- शिवसेना हमारी दुश्मन नहीं

Friday, Feb 24, 2017 - 07:36 PM (IST)

मुबई : बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के नतीजे आने के बाद कांग्रेस की ओर से पहली बार किसी नेता ने चुप्पी तोड़ी है। कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कहा कि शिवसेना हमारी दुश्मन नहीं है। राणे ने ये भी कहा कि भाजपा धनबल के दम पर जीती है। बीएमसी नतीजों पर मंथन करने के लिए मुंबई में कांग्रेस नेताओं की बैठक भी हुई। इस बैठक में अशोक चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, नारायण राणे, संजय निरुपम और भाई जगताप आदि ने हिस्सा लिया। कांग्रेस विधायक भाई जगताप ने बैठक से पहले कहा कि ये बीएमसी नतीजों के बाद पार्टी की चिंतन बैठक है।

इससे पहले दिन में नारायण राणे ने कहा कि शिवसेना के साथ कांग्रेस जाए या नहीं जाए, ये फैसला लेना पार्टी हाईकमान का काम है। शिवसेना के हाथ बड़ा कुछ नहीं लगा है। पिछली बार वह बीएमसी में 82 वार्ड पर जीते थे, इस बार 84 पर। नारायण राणे शिवसेना छोड़कर ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। शिवसेना ने ही उन्हें महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बनने का मौका दिया था। गौरतलब है कि 227 सदस्यीय बीएमसी में शिवसेना को 84, बीजेपी को 82, कांग्रेस को 31, एनसीपी को 9, एमएनएस को 7 और अन्य को 14 वार्ड में कामयाबी मिली है। ऐसे में बीएमसी में बहुमत के आंकड़े 114 से सभी पार्टियां दूर हैं और कोई भी पार्टी दूसरों का समर्थन लिए बिना बहुमत जुटाने की स्थिति में नहीं है।
 

Advertising