मुंबई के कुछ हिस्सों में गंदे पानी की शिकायत, BMC ने पानी उबालकर पीने की अपील की
punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 06:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क : बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) शहर के निवासियों से एहतियात के तौर पर पीने से पहले पानी को छानने और उबालने का आग्रह किया। नगर निगम ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसे पूर्वी उपनगरों और द्वीप शहर के कुछ क्षेत्रों से गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायतें मिली थीं।
🚨 BMC's appeal urging residents to filter and boil water before consumption due to reports of turbid water in some areas of Mumbai. Please follow the precautions to ensure safety.
— Mumbai Rains (@rushikesh_agre_) October 23, 2024
Reports @richapintoi pic.twitter.com/QwpT5I5Ew5
इसमें कहा गया है कि पिछले तीन-चार दिनों से भाटसा जलाशय के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण सोमवार से नदी के जल में गन्दगी बढ़ गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है, "हाइड्रोलिक इंजीनियरिंग विभाग जल उपचार संयंत्र में गन्दगी के स्तर को कम करने के लिए आवश्यक उपाय कर रहा है, तथा पानी को स्वच्छ और शुद्ध बनाए रखने के लिए पर्याप्त क्लोरीन उपचार भी किया जा रहा है।"