ब्लू व्हेल गेम का टास्क पूरा करने के लिए छात्र ने किया कुछ ऐसा कि घरवालों के उड़े होश

Friday, Aug 11, 2017 - 06:28 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में एक ऐसे गेम की एंट्री हो चुकी है जिसे खूनी गेम भी कहा जाता है। आए दिन इसके जाल में बच्चों के सुसाइड करने की खबरें सामने आ रही हैं।  महाराष्ट्र के सोलापुर में 14 साल का बच्चा ब्लू व्हेल गेम का स्टेज पूरा करने घर छोड़कर पुणे जा रहा था।

पत्र पढ़कर घरवालों के उड़ गए होश 
छात्र ने पुणे के लिए रवाना होने से पहले एक पत्र भी घर में छोड़ा जिसे पढ़कर घरवालों के होश उड़ गए। छात्र ने पत्र में लिखा कि स्कूल बदलने की वजह से मैं घर छोड़ कर जा रहा हूं। मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना। यदि ऐसा किया तो मैं कुछ भी कर लूंगा। घरवालों ने तुंरत पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद समय रहते पुलिस ने छात्र को तलाश कर लिया। 

ब्लू वेल' का शिकार बनने से बचा लड़का
इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का एक छात्र भी इस जानलेवा गेम का शिकार होते-होते बचा। सातवीं कक्षा का यह छात्र गेम की आखिरी स्टेज को पूरा करने के लिए स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा रहा था, तभी उसे टीचर ने सुरक्षित बचा लिया। 


 

Advertising